वैन के माध्यम से यातायात नियमों से लोगों को किया जा रहा जागरूक
अनंत कुशवाहा
उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले मंे रोडवेज, निकट रेलवे स्टेशन, विद्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर बैन वाहन को खड़ी करके उसमें लगे टेलीविजन के माध्यम से यातायात से संबंधित जानकारी दी जायेगी। लोगों को पिक्चर और साउंड के माध्यम से यातायात के नियमों के बारे में दिखाया जायेगा। उन्होने उपसंभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा कोष परिवहन विभाग द्वारा संचालित बैन वाहन में बैठकर टेलीविजन के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होने बताया कि शनिवार को यह बैन वाहन जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थलों पर खड़ी करके उसमें लगे टेलीविजन के माध्यम से यातायात से संबंधित पिक्चर को दिखाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा जिससे आये दिन हो रही संभावित दुर्घटनाएं कम हो जायेंगी और लोगों को यातायात के नियमों के बारे में सुलभता से जानकारी मिल सकेगी। परिवहन कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों ने टेलीविजन को ध्यान से सुना रात्रि में अपर डीपर का प्रयोग करें, इंडीकेटर जलाकर ही अपने वाहन को मोड़े, अपने से बायें चलें, जगह मिलने पर ही पास लें, इस तरह तमाम पिक्चर व साउंड के माध्यम से लोगों ने यातायात से संबंधित जानकारी ली।