अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
यशपाल सिंह
आजमगढ़. कप्तानगंज थाने के राजापट्टी गांव में अराजक तत्वों ने शुक्रवार की रात डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और चक्का जाम कर दिये। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने प्रतिमा लगवाये जाने का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।
कप्तानगंज थाने के राजापट्टी गांव सोफीपुर-बसही रोड पर स्थित है। रोड के किनारे बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का दोनों हाथ व सिर तोड़ दिया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को देखा तो उनका आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और सुबह सात बजे सोफीपुर-बसही रोड पर बबूल की टहनी रखकर चक्का जाम कर दिये। ग्रामीण ने प्रतिमा तोड़ने वालों को पकड़ने व मूर्ति लगवाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर प्रतिमा को पांचवी बार तोड़ा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रोड पर जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने पर कप्तानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किये। जबकि ग्रामीण अड़े रहे। इसी बीच एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई व नयी मूर्ति लगवाने का आश्वासन देकर चक्का जाम नौ बजे समाप्त कराया।