लालच बुरी बला – फ्री का 51 लाख पाने के चक्कर में युवक ने गवाये अपने 18 लाख
यशपाल सिंह
आजमगढ़. रानी सराय थाना क्षेत्र के तमौली गांव निवास संतोष की मोबाइल पर तीन माह पूर 51 लाख की लाटरी निकले का मैसेज आया। 51 लाख पाने के चक्कर में वह जालसाज के जाल में फंस गया। जालसाज ने अलग-अलग खाते में टैक्स आदि के नाम पर 18.5 लाख जमा करा लिया। फोन बंद हो जाने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने एक व्यक्ति के विरुद्ध रानी की सराय थाना में रिपोर्ट दर्ज करयी है।
पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर लाटरी निकलने का मैसेज आया तो उसके मैसेज में लिखे मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। पहले उसे टैक्स के नाम पर एक खाते में पैसा जमा करने को कहा गया। पैसा जमा करने के बाद फिर पैसे की मांग की जाने लगी। इसी तरह से कोई न कोई बहाना बना कर पैसा की मांग होती रही, हर बार अगली किस्त का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। संतोष ने अलग-अलग खाते में कुल 18.5 लाख जमा कर दिये। हर बार केवल अगली किश्त के बाद भुगतान का आश्वासन मिलता रहा था। लालच में फसे संतोष ने अपनी भूमि भी बेच कर रकम पूरी कर दी