हाल जिला मुख्यालय पर बन रहे एनएच 233 का – बनते ही फटने लगी सड़क
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। सड़क बनी नहीं कि फटना शुरू हो गया। यह हाल किसी गांव की सड़क की नहीं बल्कि निर्माणाधीन एनएच 233 की है जहां जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर में सड़क निर्माण के एक दिन बाद से सड़क फटनी शुरू हो गयी। एक-दो स्थानों पर नहीं बल्कि शहर के अंदर कई स्थानों पर सड़क फट रही है। निर्माण के अगले दिन से ही सड़क के फटने के चलते लोगों ने नाराजगी जाहिर कर इसे अतिशीघ्र ठीक करवाये जाने की मांग की है।
एनएच 233 टाण्डा से बांदा तक प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आलम यह है कि सड़क बनने के 24 घंटे के अंदर ही फटना शुरू हो गया है। बनायी जा रही नई सड़क शहजादपुर की हालत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनएच 233 सड़क कितनी अच्छी बनायी जा रही है। सड़क बनने के कुछ ही दिन बीते थे कि जगह-जगह पर सड़को पर दरार पड़ने से सड़क की हालत ज्यो की त्यो हो गयी है। बीते कुछ दिनों से नई सड़क शहजादपुर की हालत बद से बदतर हो रही है। दिलचस्प की बात यह है कि बनायी जा रही सड़क को कुछ ही दिन बाद देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि सड़क की हालत पूर्ववत की भांति हो गयी है। सड़क पर जगह-जगह दरार पड़ने से सड़क फिर से गड्ढे में तब्दील होनी शुरू हो गयी है। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से नई सड़क शहजादपुर की हालत बद से बदतर हो चुकी थी। बीच-बीच मंे बड़े-बड़े गड्ढो के चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क की मरम्मत को देखकर जहां लोगों को एक तरफ राहत मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ी वहीं दूसरी तरफ सड़क की मरम्मत के कुछ ही दिन बाद सड़क में पड़ रही दरार से लोगांे की चिन्ताएं बढ़ गयी है।