बीएसएनएल ने लगाई लोक अदालत बकाएदारों से की रिकवरी व जारी किए नोटिस
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी ट्रोनिका सिटी स्थित बीएसएनएल के सबस्टेशन पर बुधवार दोपहर महा प्रबंधक बीएसएनएल गाजियाबाद के नेतृत्व में टेलीफोन लोक अदालत लगाई गई। जिसमें बड़े व पुराने बकाएदारों से रिकवरी की गई। स्थनीय लोगों ने टेलीफोन संम्बधित समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया।
जीएम संजीव त्यागी ने बताया कि बीएसएनएल संम्बधित समस्याओं को लेकर ट्रोनिका सिटी टेलीफोन सबस्टेशन पर लोक आदलत लगाई गई है। जिसमें करीब 20 अभिवाकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। जिनका निश्तारण मौके से ही कर दिया गया है। वहीं लोनीं मे करीब छ सो बकाएदारों को नोटिस भेजकर लोक अदालत में बुलाया गया था। और रिकवरी के लिए भी कहा गया था। जिसमें 20 पुराने व बड़े बकाएदारों से करीब पचास हजार रूपये की रिकवरी की गई है। बाकी बचे बकाएदारों से 14 अप्रेल को गाजियाबाद में लोक आदालत लगाकर रिकवरी के लिए नोटिस भेजा जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपमाह प्रबंधक लाल सिंह, उपमाह प्रबंधक शिवशंकर, उपमंडलीय अधिकारी आरपी प्रसाद, उपमंड़ल अधिकारी लोनी पीएस बंसल, जई विनोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, सुशील लोहरा समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।