क्राइम मीटिंग में जिला के थानेदारों से बोले एसपी, पर्व-त्योहार में बरतें चौकसी : एसपी
नवादा. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में बुधवार को एसपी विकास बर्मन ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में बुधवार को एसपी विकास बर्मन ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई पर्व-त्योहार हैं। वासंतिक नवरात्र, छठ और रामनवमी पर्व मनाया जाना है।
नवरात्र के अवसर पर कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। खासकर ग्रामीण इलाकों में मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसी बीच छठ पर्व और रामनवमी त्योहार भी है। रामनवमी में कई स्थानों पर जुलूस निकाला जाएगा। लिहाजा पर्व-त्योहार को देखते हुए विशेष चौकसी बरतने की जरुरत है। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कहा कि पर्व के मद्देनजर सभी थानों में शांति समिति की बैठक करें। एसपी ने हाइवे पेट्रोलिंग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। खासकर रात में नियमित रुप से पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में दो पहिया समेत अन्य वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराब ठिकानों पर लगातार छापामारी करें। शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों को ससमय निष्पादित करें। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कांड निष्पादन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह , रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।