गंगा किनारे निकला कैंडल मार्च, लिया साफ़ सफाई का वचन
इलाहाबाद : गंगा रेस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को संगम तट पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने गंगा आरती के साथ सफाई के लिए शपथ भी लिया। महापौर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान महापौर ने कहा कि गंगा को अविरल बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा। अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने सभी को गंगा रेस में शामिल होने का आह्वान किया।
शनिवार को सुबह सात बजे कंपनी बाग के गेट नंबर एक से गंगा रेस का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में शामिल होने के लिए 1500 लोगों ने निगम में पंजीकरण कराया है। कंपनी बाग गेट नंबर एक से हनुमान मंदिर चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग, सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर, हेड पोस्ट आफिस, कानपुर रोड, ताशकंद मार्ग होते हुए कंपनी बाग पर समाप्त होगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेयर अभिलाषा समेत समेत नगर निगम की टीम शामिल रहेगी। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की भी सहभागिता होगी। कैंडल मार्च में ब्रांड अंबेसडर संजीव त्रिपाठी, दुकान जी, दिनेश मणि ओझा, सिविल डिफेंस अजीत सिंह, अनामिका चौधरी, अर्चना आदि मौजूद रहे।