नवादा : नक्सलियों ने चिपकाया धमकी भरा पोस्टर, जंगल नहीं काटने की दी चेतावनी
नवादा : कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत के गुआघोघरा गांव में देर रात्रि भाकपा माओवादी द्वारा धमकी भरे पोस्टर चिपकाया. वन माफियाओं को जंगल न काटने की चेतावनी दी गई है। हालांकि पुलिस इस घटना को असमाजिक तत्वों की करतूत बता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल जमुई पथ से गुआघोघरा जाने वाली पथ पर लगाए गए। बोर्ड,आंगनबाड़ी भवन व बिजली के खम्भे सहित कई जगहों पर देर रात्रि भाकपा माओवादी के नाम पोस्टर चिपकाकर वन माफियाओं को जंगल की कटाई करने से बाज आने की बात कही गई।
सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे गए पोस्टर में वन माफियाओं को कहा गया है कि जो लोग कई बार मना करने के बावजूद जंगल की कटाई कर रहे हैं, वैसे लोग सावधान हो जाएं। नहीं तो जिस तरह से जंगल को कंगाल किया जा रहा है। वैसे ही वनों की कटाई करने वाले को कंगाल कर दिया जाएगा।
पोस्टर में जंगल काटने वाले को छः ईंच छोटा करने की बात भी कही गई है। वहीं एक अन्य पोस्टर में स्थानीय वन माफियाओं का नाम साफ रुप से अंकित करते हुए उन्हें सावधान रहने का निर्देश दिया गया है। पोस्टर चिपकाने की इस घटना के बाद वन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। गौरतलब है कि एक तरफ पुलिस द्वारा कौआकोल के जंगली व पहाड़ी इलाके में माओवादियों के खिलाफ तीन दिनों से लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन किया जा रहा है, वहीं माओवादियों द्वारा इस दरम्यान ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर चिपका पुलिस को हैरत में डालने का काम कर दिखाया है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टर चिपकाने की इस घटना में नक्सलियों का संलिप्तता प्रतीत होना शाक के दायरे में है। घटना को स्थानीय असमाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिये जाने से भी नकारा नहीं जा सकता है। फिल्हाल पुलिस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुट चुकी है।