सपा के राममूर्ति वर्मा और भाजपा के सुरेश खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इमरान सागर
शाहजहांपुर:-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार के मंत्री राममूर्ति वर्मा और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना के खिलाफ मतदान के दौरान प्रचार करने पर आज चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्रचार कर रहे थे जिस पर कँवरदीप सिंह की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि भाजपा विधानमंडल दल के नेता तथा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के विरुद्ध पीठासीन अधिकारी राजेश वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि सुरेश खन्ना समेत कुछ लोग बूथ पर प्रचार कर रहे थे। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश पर कार्यवाही हुई है |