उरई – विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन
(जालौन) उरई। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा जनपद इकाई के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जीआईसी उरई के मैदान में धरना प्रदर्शन कर बोर्ड परीक्षा की उत्तर प्रस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। शिक्षकों की मांग है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एवं कक्ष निरीक्षक कार्य का मानदेय, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली के समरूप किया जाए और मूल्यांकन में वित्तविहीन शिक्षकों का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किया जाए।
शिक्षण सत्र 2016-17 में सरकार द्वारा प्रदान किए गए मानदेय को बहाल किया जाए। शिक्षकों ने यह भी मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के पारित आदेश 2009 के अनुपालन में 135 उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने मांग की है कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में मैरिट सूची में शामिल छात्रों को मिलने वाली सम्मान धनराशि के बराबर अध्यापकों को भी सम्मान राशि से सम्मानित किया जाए और इंटर मीडिएट परीक्षा में वर्गबार मान्यता देने का नियम समाप्त कर हाईस्कूल की तरह वन टाइम एवं वन वर्ग मान्यता दी जाए आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से आरएल विश्वकर्मा,प्रदेश पदाधिकारी, संतोष गोस्वामी जिलाध्यक्ष, अरूण त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष, राकेश सिंह श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, रामकिशोर द्विवेदी, भारत सिंह, जितेन्द्र (काजू) जिलाध्यक्ष, मनोज आदि सैकड़ों वित्तविहीन शिक्षक मौजूद रहे।