रेल मंत्री ने यूपी को दी चार हजार करोड़ की सौगात, 9500 पदों पर भर्तियां जल्द

आदिल अहमद / समीर मिश्रा

लखनऊ – रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा है कि रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा को बेहतर करने के साथ ही रेलवे में लोगों के लिए नौकरी के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। पहली बार एक साथ 90 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जा चुकी है और जल्द ही आरपीएफ में 9500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के आरिक्षत रहेंगे।

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेडियम में रेलवे की करीब 4 हजार करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गोयल लोगों को संबोधित कर रहे थे। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय रेल सुविधाओं के साथ ही नव युवकों को नौकरी देने के उद्देश्य से काम कर रहा है।

गृह मंत्री व स्थानीय सांसद राजनाथ की मौजूदगी में गोयल ने कहा कि राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देश में रेलवे के जिन परियोजनाओं को नवसंवत्सर पर शुरू किया जा रहा है, उससे यूपी के विकास को नया आयाम मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।

रेलमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए रेलवे द्वारा पिछले चार साल में हर साल 7865 करोड़ का बजट दिया गया। उन्होंने कहा, हाल में ही हुए इन्वेस्टर्स समिट में किए गए वादे के मुताबिक गोरखपुर में नया इलेक्ट्रिक शीट बनाने की फैक्ट्री और रायबरेली में विश्व की सबसे बड़ी कोच फैक्ट्री बनेगी। दोनों फैक्ट्रियों में हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी।

रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री में अब तक 700 कोच बनाए गए हैं’

गोयल ने 2007 में शुरू की गई रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि 2014 तक एक भी कोच इस फैक्ट्री में तैयार नहीं किया गया था। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक 700 कोच बनाए गए हैं। अब सरकार ने इस कोच फैक्ट्री की क्षमता बढ़ाते हुए हर साल 3000 कोच बनाने का लक्ष्य तय किया है। इससे पहले राजनाथ के पहुंचने पर गोयल ने उन्हें पुस्तक भेंट करके स्वागत किया।

हर ट्रेन व स्टेशन पर मिलेगी तेज वाईफाई की सुविधा

रेल मंत्री ने कहा कि देश में रोजाना करीब 12000 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया गया है। इसी तरह सभी ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को तेज मुफ्त वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने पर काम किया जा रहा है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *