भाजपा प्रत्याशी आरोप, थानाध्यक्ष ने किया अभद्रता
राजू आबदी
झाँसी। बबीना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने आज आयोग के चुनाव प्रेक्षकों को एक शिकायती पत्र देकर चिरगांव थानाध्यक्ष पर उनके साथ अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त थानाध्यक्ष सहित अन्य पांच थानेदारों की उनके द्वारा आयोग से शिकायत की गई थी तथा उन्हें वहां से हटाने का अनुरोध किया गया था।
बताया गया कि विधान सभा चुनाव में बबीना विधान सभा से राजीव सिंह पारीछा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं जो कि आज दोपहर 12:45 पर क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क कर रहे थे तभी चिरगांव थानाध्यक्ष कृष्णदेव यादव वहां आ पहुंचे और कहने लगे कि चाहे जितनी शिकायत कर लो मैं भी देखता हूँ कैसे चुनाव जीतते हो और मारने के लिए झपटे और कहने लगे कि जान से मार दो यह सुनकर अन्य भाजपाई आगे आ गए और मुझे घेरे में लेकर बचाया। शिकायती पत्र में मांग की गई कि उक्त थानाध्यक्ष को निलम्बित कर प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर जयदेव पुरोहित, संजीव श्रृंगीरिषी आदि नेता मौजूद रहे।