मेडिकल स्टोर संचालक बन बैठा स्वास्थकर्मी
रामपुर की तहसील स्वार के नगर पंचायत मसवासी में चिकित्सा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने स्थित मेडिकल स्टोर संचालक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी बन मरीजों को अपनी दवाएं मनमाने दाम पर बेच कर उनका आर्थिक शोषण कर रहा है मेडिकल स्टोर संचालक का स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी बन कर बैठना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आरोप है कि चिकित्सा अधिकारियों को मुंह मांगा कमीशन मिलने के चलते इस मामले के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है
इतना ही नहीं चिकित्सक के द्वारा भी उपरोक्त के मेडिकल से दवाई लाने का दबाव बनाया जाता है जिसके चलते मेडिकल स्टोर स्वामी के हौसले बुलंद है इस नौसिखिए मेडिकल स्टोर स्वामी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में यदि किसी मरीज को कोई दवा गलत दे दी गई इसका जिम्मेदार कौन होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है नगर वासियों ने मुख्यमंत्री योगी को इस मामले से अवगत कराते हुए लापरवाह चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और स्वास्थ्य कर्मी बन मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने और मेडिकल स्टोर के कागजातों की जांच कराने की मांग की है