बरेली में हुआ शांतिपूर्ण मतदान ,ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पड़े वोट
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
यूपी चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए। छूटपुट घटनाओं को छोड़कर बरेली कि 9 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।बरेली में लगभग 63 से 64 प्रतिशत मतदान हुआ,वहीँ कई मतदाता मतदाता लिस्ट में नाम न होने से वोट नही डाल पाये तो बहुत से मतदान पर्ची न होने से भी परेशांन हुए।बरेली के डी एम ओर चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह कि पहल पर मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदान केंद्रों पर सर्वप्रथम मतदान करने वाले मतदाता को मतदाता जागरूकता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।युवाओं में मतदान को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया। वहीँ बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर मतदान किया ।बरेली जिले में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लगभग 290 आदर्श बूथों का निर्माण करवाया गया थाजहा मतदान हेतु विशेष सुविधाये जैसे स्काउट गाइड ने मतदाताओं के सहायता भी की।मतदान के आंकड़ों को देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को पछाड़ते हुए अपने मताधिकार का अधिक प्रयोग किया।