बलिया की प्रमुख खबरे संजय राय के साथ

आज जिलाधिकारी लेंगें बैठक

बलिया : प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में विकास भवन सभागार में आज (बुधवार) सुबह 9:30 बजे से एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत करेंगे। सम्भवतः 24 या 25 मार्च को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। सीडीओ सन्तोष कुमार ने सभी अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं के साथ उपस्थित होने को कहा है।

खनन के मामले में सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगी पुलिस : डीएम

बलिया 20 मार्च – जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह खगारौत ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को खनन के मामले में सीधे हस्तक्षेप न करने की हिदायत दी है । जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि स्थानीय पुलिस डायल-100 के पुलिस कर्मियों द्वारा मिट्टी अथवा बालू के किसी अवैध खनन अथवा परिवहन की जांच/ चेकिंग स्वत: संज्ञान लेकर की जाएगी। अवैध खनन तथा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर उसे संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया जाएगा तथा गठित टास्क फोर्स के संज्ञान में लाते हुए इस पर प्रभावी जांच/कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अवैध खनन की सूचना/शिकायत प्राप्त होती है तो थानाध्यक्ष उसकी सूचना तत्काल उप जिलाधिकारी /क्षेत्राधिकारी को देगे जो टास्क फोर्स के माध्यम से आवश्यक कारवाही सुनिश्चित करायेगे।

रोजगार मेला 22 मार्च को आईटीआई परिसर में

बलिया 20 मार्च- 22 मार्च दिन वृस्पतिवार को राजकीय आईटीआई रामपुर उदयभान के परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने बताया कि उक्त मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार योग्य प्रशिक्षित पुरुष अभ्यार्थियों का हेल्पर पद पर रोजगार हेतु चयन किया जायेगा।

बालक की डूबने से हुई मौत

सिकंदरपुर बलिया। थाना क्षेत्र के डूंंहा गांव में घाघरा नदी में भैंस धोने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। डूंहा निवासी गणेश गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र कल्लू गुप्ता मंगलवार की दोपहर में घाघरा नदी में भैंस धोने के लिए गया था। अभी वह भैंस धो ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। किनारे पर खड़ा उसका छोटा भाई उसे डूबते हुए देख जोर जोर से चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ सहायता के लिए दौड़ा। गांव तथा परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे वह घाघरा में समा चुका था। अथक प्रयास के बाद कुछ देर बाद मौके से ही उसके शव को बाहर निकाला गया। डूबने की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया।

ट्रैक्टर से कुचल कर वृद्ध की मौत

बेल्थरा रोड बलिया उभाव थाना क्षेत्र के कुण्डैल गांव काली चौरा के पास एक वृद्ध को ट्रैक्टर ट्राली के कुचलने से मौत हो गई बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 के धोबी टोला के रामशकल कन्नौजिया 65 वर्षीय पुत्र दुर्जन कनौजिया ममरखापुर एक ईंट भट्ठे पर अपने गदहो से ईद की ढुलाई करते थे करीब 1:00 बजे अपने जानवरों को लेकर घर वापस आ रहे थे कि कुण्डैल गांव के काली चौरा के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर पीछे से रौंदते हुए आगे निकल गया जिससे दोनों पैर टूट गया और काफी चोटें आई आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाए चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया परिजनों द्वारा इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में देवरिया पहुंचते समय मौत हो गई वहीं पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है वही उभाँव एस ओ रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि शव आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *