डीएम ने निकली मैराथन रैली

यशपाल सिंह 
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में होने वाले 4 मार्च 2017 को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए थाना कोतवाली से दिव्यांगों की उपस्थिति में मैराथन रैली निकाली गयी। यह रैली शहर कोतवाली से चल पुरानी सब्जी मण्डी चौराहा, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पर तिराहा, शिब्ली कालेज से होते हुए अराजी बाग से होते हुए सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम तक गयी।

रास्ते में आम जनता द्वारा पुष्प वर्षा, दिव्यांगों के लिए चाय-बिस्कुट, पानी भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि हमलोगों को आज यह संकल्प लेना है कि आगामी 4 मार्च 2017 को मतदान के दिन जनपद में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। इस अवसर पर डीडीसी प्रभारी ऋतु सुहास ने कहा कि जनपद में 30 हजार दिव्यांग वोटर है। इनसे मै अपील करती हूॅ आगामी 4 मार्च 2017 को अपने मत शत-प्रतिशत प्रयोग करें। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक आर विमला, विक्रम सिंह चौहान के अलावा जिला बैडमिण्टन क्लब, न्यू कला केन्द्र समिति, महिला मण्डल आजमगढ़, मिशन नर्सिंग स्कूल छात्राएं, शेफर्ड स्कूल पटवध के छात्र, नारी शक्ति संस्थान, सर्वोदय डिग्री कालेज के छात्र, हुनर संस्थान के छात्र, अमित संगित महाविद्यालय, कराटे एसोशिएसन के पदाधिकारी, श्वेता राय, अजेन्द्र राय, माया राय, सुनील दत्त विश्वकर्मा, सुरज श्रीवास्तव, एलडीएम मनोज कुमार सहित यूनियन बैंक के स्टाफ, विभा गोयल, अजय मौर्या, सूरज मेंहनगर, विपिन सिंह, विपिन राय, डा0 वंदना द्विवेदी, पूजा आग्रवाल, नीलिमा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अमितलता सिंह, पूनम सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, एसओसी शोमनाथ मिश्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *