वासन्तिक नवरात्र के सप्तमी एवं अष्टमी तिथी पर ईक्यावन शक्ति पीठ में से प्रमुख पीठ

विकास राय.

गाजीपुर जनपद के मां कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीन पुर में दर्शनार्थियों की अपार भींड उमड रही है।शुक्रवार को हजारों महिलाओं ने मां के धाम में अखण्ड दीपक जलाया। शनीवार की सुबह में अष्टमी तिथि के कारण दर्शनार्थियों की भारी भींड उमड पडी। तेज धूप में भी लम्बी कतार में खडे भक्त विचलित नजर नहीं आये। यैसा लग रहा था की मां कष्ट हरणी की कृपा से सभी दर्शनार्थियों को तेज धूप में भी शीतलता का सुखद अहसास हो रहा है।मां के जयकार और घंटो की टनटनाहट की आवाज़ वातावरण को पूर्ण रूप से भक्तिमय बनाने में सहयोग प्रदान कर रही थी। हवन कुंड में प्रज्वलित समिधा से एवम अगरबत्ती की खुशबू से मां के परिसर में और दिव्यता आ जाती है।

यत्र तत्र सर्वत्र जलते हुवे अखण्ड दीपक भी मां के धाम को अलौकिक छवि प्रदान कर रहे है। दर्शन करने के क्रम में मुहम्मदाबाद तहसील के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव भी सपत्नीक मां के धाम में हाजिरी लगाने पहुंचे। मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन कराया। कष्ट हरणी धाम की तरफ से पुजारी द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रसाद एवम चुंदरी भेट की गयी। ग्राम प्रधान करीमुद्दीन पुर श्रीमती ममता राय,ग्राम प्रधान करकटपुर हिमांशु राय, सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज के प्रवंधक अभिजीत राय हिमांशु, समेत ढेर सारे लोगों ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगायी। रात्री में गायक आरजू अंचल एवम साधना पाण्डेय के द्वारा कष्ट हरणी धाम के परिसर में देवी जागरण का कार्यक्रम किया गया। सभी गायक कलाकारों एवम वादको को पुजारी राज कुमार पाण्डेय एवम ओंकार नाथ राय द्वारा चुंदरी भेट की गयी। संचालन सुनील राय के द्वारा किया गया।

डा सोनू वर्मा के द्वारा प्रतिदिन रात्रि में मां के धाम पर नि: शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाती है। जरूरतमंद महिलाओं को जांच परामर्श एवं दवा भी उपलब्ध करायी जाती है। मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया की रामनवमी का मेला रविवार को आयोजित होगा। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर सुधाकर राय ने बताया की नवरात्रि के लिए बाहर से भी महिला एवम पुरूष पुलिस कर्मी आये है। रामनवमी मेले के लिए भी सुरक्षा ब्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरूस्त रहेगी।इस अवसर पर राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि,बृहद राय,रमेश चन्द्र राय, देवेन्द्र राय, गोपाल राय, उमेश चन्द्र राय,महेश्वर पाण्डेय, डा दिनेश चन्द्र राय, डा रामानन्द तिवारी, राकेश पाण्डेय, छविनाथ पाण्डेय, झगडू शर्मा, कृषि कुशवाहा, किशुनदेव उपाध्याय, समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *