अखिलेश सरकार में 500 से अधिक दंगे हुवे और वो कहते है काम बोलता है – नसीमुद्दीन सिद्दीकी
सुदेश कुमार बहराइच
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज बहराईच का दौरा किया जँहा उन्होंने सपा कांग्रेस व् भाजपा को अपने निशाने पर लेते हुवे तीखे वार किये. चुनावी दौरे पर बसपा राष्ट्रिय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहराइच पहुँचे और जनता को किया सम्बोधित करते हुए कहा की अखिलेश सरकार बनने के बाद केवल छोटे बड़े 500 से अधिक दंगे हुए तथा प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा सरकार के इशारे पर ही दिनदहाड़े सीओ की हत्या की गयी और सपा सरकार के इशारे पर पश्चिम में तंजील की हत्या कार्रवाई गई और अखिलेश यादव कहते हैं काम बोलता है
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा प्रत्याशी अजीत प्रताप सिंह व बसपा के अन्य विधानसभा के प्रत्याशीयो के समर्थन में बहराइच के गेंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा,कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा
सपा को जहां यूपी की खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा वही काग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर और इसी कड़ी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर भी करोड़ो के सूट पहनने पर कड़े प्रहार करें और कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोंड़ रूपये का शूट पहन चुके हैं। उन्हें जनता को यह बताना होगा की जो पैसा वो अपने ऐशोआराम पर खर्च कर रहें है वह काला है या फिर सफेद। उन्होंने कहा की सूबे की जनता अखिलेश यादव और मोदी जी की नौटंकी से अजीज हो चुकी है और इस बार वह बसपा को पूर्ण समर्थन देगी। उन्होंने बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की बात कही इस दौरान बसपा प्रत्याशी अजीत प्रताप सिंह शेख मुसर्रफ , किरन भारती, सुल्तान खान, खालिद खाँ, के के ओझा, अब्दुल वहीद आदि प्रत्याशी व कार्यकर्ता तथा जनसमूह मौजूद रहा ।