मतदान हमारा अधिकार ही नही,कर्त्तव्य भी
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
बरेली के साहू राम स्वरुप महिला महाविद्यालय कि रेंजर्स इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।भारत के नागरिकों को मिले ढेर सारे अधिकारों में सबसे प्रमुख़ है मतदान करने का अधिकार जो सीधे हमें हमारे देश का भविष्य चुनने के प्रक्रिया में सहभागिता करने का गौरवपूर्ण अधिकार देता हैं पर आज चिंता का विषय है के ऐसे महत्त्वपूर्ण अधिकार जिसे पाने के लिए हमारे पूर्वजोँ ने कितने संघर्ष किये आज जब वो हमारे पास है तो उसका हम सही प्रकार से प्रयोग नही कर पा रहे है और कुछ तो मतदान का प्रयोग ही नहीँ कर रहे
इसलिए युवा रेंजर्स ने आम जन को मतदान का महत्त्व समझने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।और ये अपील की के जाति, धर्म,रूढ़िवादिता,पार्टी वाद,या किसी भाई, बहिन,रिशेतेदार या किसी और के सोच से हावी होकर नही बल्की अपने बुद्धि विवेक इर देश हित के विषय में निःस्वार्थ रूप से सोचकर ही अपने मतदान का निरपेक्ष हो कर प्रयोग करे ।मतदान सभी का अधिकार ही नहीँ बल्कि एक बहुत बड़ा कर्त्तव्य भी है और इसका दुरुपयोग देशद्रोह से किसी भी तरह कम नहीँ हैं।इस अभियान में रेंजर्स ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमे 15 फ़रवरी को मतदान करने के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर मतदान के शपथ ली गई।प्राचार्या डॉ राकेश अरोरा ने हस्ताक्षर कर इस प्रयास को सराहा।रेंजर्स अधिकारी डॉ रीना टण्डन ने रेंजर्स को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी मतदान कि शपथ ली।