बलिया एवं मऊ के समाचार अंजनी राय व संजय ठाकुर से साथ
एयर फोर्स के जवान ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्रक, कहा सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटा तो तहसील मुख्यालय पर करुंगा अनशन
लोगों ने करीब चार माह से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं। मानगढ़ में रास्ते को अतिक्रमण किए जाने को लेकर मानगढ़ निवासी आसाम के डिब्रूगढ़ में एअर फोर्स में तैनात सिपाही वीरेंद्र यादव सहित दर्जनभर लोगों ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित आला अधिकारियों को पत्रक दिया। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल से जांच कराया, क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि वर्षों पुराना रास्ता चल रहा था ,जिस पर विपक्षी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है ।रिपोर्ट के बावजूद तहसील प्रशासन अब तक रास्ते को चालू नहीं करा पाया। ग्राम प्रधान सहित गांव के समूचे लोग बरसों पुराना रास्ता बताया है।और रास्ता चालु कराने की मांग किया है। जिलाधिकारी स्तर से भी तहसील प्रशासन को रास्ता चालू कराने का आदेश दिया गया है। बावजूद अब तक रास्ता चालू नही हुआ है। जिससे दर्जन भर परिवार अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहा है। अब लोग आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दिया है।
बलिया : बलिया रेलवे स्टेशन के सामने वाहनों का गहन चेकिंग किया गया। जिसमें लग्जरी वाहनों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा चेक किया। इस दौरान एडिशनल एसपी, महिला थाना इंचार्ज संध्या सिंह, सीओसीटी केसी सिंह शहर कोतवाल सहित मय फोर्स तैनात रही इस दौरान बाइकों की डिक्की एवं चारपहिया वाहनों की चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान तीन लाख तीस हजार रुपये मिला है जिसे स्टेटीक मजिस्ट्रेट को सौप दिया गया ।
नामांकन के आखिरी दिन 36 प्रत्याशियों ने किए पर्चे दाखिल
मऊ : छठवें चरण में होने वाले नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 36 पर्चे दाखिल किए गए। घोसी से आठ लोगों ने नामांकन कर किया तो वहीं मुहम्मदाबाद गोहना से चार, सदर विधानसभा में 13 व मधुबन विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशियों सहित कुल 36 नामांकन भरे गए। अंतिम दिन नामांकन प्रकिया के सबसे अधिक दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। आलम यह था कि सुबह 10 बजे से ही प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे। अंतिम दिन अधिक दावेदारों के पहुंचने से निर्धारित समय तीन बजे के बाद तक नामांकन चलता रहा। इस दौरान नामांकन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। नामांकन के लिए बनाए गए दोनों द्वारों पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती रही। इस दौरान प्रत्याशी मेटल डिटेक्टर से होकर ही गुजरते रहे।
मऊ सदर सीट पर भाजपा के संभावित दावेदार रहे अशोक सिंह को भाजपा से टिकट न मिलने उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अंतिम दिन पर्चा दाखिल कर किया वही इसी सीट से बसपा का टिकट मुख्तार अंसारी को दिए जाने के बाद पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज राय ने भी नामांकन दाखिल किया। मधुबन से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज डा. एचएन सिंह पटेल ने भी नामांकन किया। वहीं घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा का ही टिकट न मिलने से नाराज योगेंद्र नाथ राय ने भी पर्चा भरकर दावेदारी की। इसके अलावा सदर विधानसभा से विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, हरिनाम यादव, लखन, परमहंस, इंदू देवी, हेसामुद्दीन व अजीत ने अपने पर्चे दाखिल किए। घोसी विधानसभा से दीनानाथ, संजय, अफसा अंसारी, चकलाल, रामसरीख, मोहन राम, रामप्यारे चौहान, विवेक सहित आठ दावेदारों ने नामांकन पत्र भरा।
मुहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित विधानसभा से मीना, प्रभु, फौजदार प्रसाद, सूर्यभान ने नामांकन पत्र भरा।
स्क्रूटनी 16 फरवरी को सुबह 11 से तीन बजे तक होगी
नाम वापसी 18 को सुबह 11 से तीन बजे तक तथा तीन बजे के बाद सिंबल बंटेगा
चारों विधानसभाओं से 68 का नामांकन
नामांकन प्रकिया के शुरुआती दौर में जहां दो दिन में केवल एक नामांकन हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आती गई वैसे-वैसे प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ता रहा। अंतिम दो दिनों में भारी नामांकन हुआ।
● 353 मधुबन से 23
● 354 घोसी से 17
● मुहम्मदाबाद गोहना से 7
● मऊ सदर से कुल 21 ने नामांकन किया है।
तीन विधानसभाओं में बनी दो ईवीएम लगाने की स्थिति
छठवें चरण में हुए नामांकन में अभी तक कुल 68 नामांकन दाखिल हुए हैं।
इसमें घोसी में 17, मधुबन में 23, सदर में 21 नामांकन दाखिल किए गए हैं। जबकि एक ईवीएम मशीन में 15 प्रत्याशी का ही फोटो, सिंबल, नाम दर्ज हो पाता है। हालांकि 16 फरवरी को स्क्रूटनी के बाद 18 को नामांकन वापसी होगी। इसके बाद ही निर्भर करेगा कि किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी मैदान में है।
चुनाव प्रचार का आरोप, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
मऊ : चुनाव प्रचार करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार की शाम को पुलिस अधीक्षक मुनिराजजी ने दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए उक्त मामले की जांच बैठा दी है।
दोहरीघाट थाना अंतर्गत रसूलपुर चौकी प्रभारी संजय सरोज ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिये एक पार्टी का प्रचार करने की शिकायत सही मिली। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की विभागीय जांच बैठा दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच शुरु कर दी गई है अगर उक्त मामले में चौकी प्रभारी दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथों का किया निरीक्षण
मऊ : निर्वाचन आयोग के अनुपालन के क्रम मे निष्पक्ष भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये 353मधुबन विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर (प्रथम) बूथ नंबर 50 व 51 का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र मोहन शुक्ल ने मंगलवार को किया। इसमें बिजली ,पानी ,शौचालय और दिव्यागों के लिये रैम्प व ट्राई साइकिल कि व्यवस्था को सुनिश्चत करने एवं भयमुक्त शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान, मतदाता मित्रों, आंगबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों, समाजसेवियों व मतदाताओं के साथ शांति व निगरानी समिति कि बैठक कर विधान सभा चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये संवैधानिक अधिकार के प्रयोग पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आनंद वर्मा प्रधान, कुसुमलता पांडेय, राम जी उपाध्याय, विजय शंकर यादव, सरोज ¨सह, आशा रानी, कुसुम उपाध्याय, देवेन्द्र त्रिपाठी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे ।