भाजपा है दलितों की सच्ची हितैषी : डॉ परमिंदर
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रभारी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को अति पिछडे व अति दलितों की सच्ची हितैषी बताया है।
अपने एक जारी बयान में जिला प्रभारी डॉ परमेन्द्र जांगड़ा ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछड़े एवं अनुसूचित जाति आरक्षण के संबंध में जनसंख्या के अनुसार आरक्षण दिए जाने वाले फैसले का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहां कि ऐसा करके योगी जी ने आरक्षण की मूल भावना का सम्मान किया है सही अर्थों में मंडल कमीशन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर आदि नेताओं द्वारा आरक्षण की इसी रूप में वकालत की है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के अंदर सपा व बसपा ने पिछड़ों और दलितों की वोट प्राप्त करने के अतिरिक्त कोई काम नहीं किया है बल्कि दोनों पार्टियों ने पिछड़ों एवं दलितों का शोषण करने का काम किया।
वह पिछड़ों के नाम पर एक जाति और दलितों के नाम पर एक जाति को लाभ देने की नीति पर काम करते रहे जबकि अन्य समाज के अधिकार लूटने का काम किया। उन्होंने पिछड़े समाज की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में मिलाने के नाम पर धोखा देने का काम किया, उसकी कलाई भी सबके सामने खुल गई हैं। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी ने भी अनुसूचित जाति के आरक्षण को एक जाति विशेष के लोगों को देने का काम किया जबकि महा दलित समाज आज भी पूर्व जैसे हालात में है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 2001मे सामाजिक न्याय समिति का गठन करके पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार देने की पहल की थी लेकिन सपा-बसपा ने उसमें व्यवधान पैदा करने का काम किया। आज उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े और महादलित समाज के लोगों के लिए ऐतिहासिक समय है। जब योगी सरकार के द्वारा उनके हक और अधिकार के लिए यह फैसला लिया जा रहा है। आने वाले समय में पिछड़ा और दलित समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ एक रुप से पूरी ताकत के साथ समर्थन करेगा जो वर्षों से उनके अधिकार का हनन करने वाले राजनीतिक दलों को करारा जवाब देने का काम होगा।