भिक्षाटन के बहाने दो मासूमों का अपहरण, मासूम बरामद ¨
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ¨सघड़ा गांव से अपहृत किए गए दो सगे मासूम भाइयों को पुलिस ने चार दिन बाद मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया। मासूमों के अपहरण के मामले में लिप्त dadचचेरे भाई को पुलिस ने रविवार की सुबह मुहम्मदपुर बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। एसपी का कहना है कि दोनों मासूमों से भीक्षाटन कराने के इरादे से ही उनका अपहरण किया गया था। बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को डीआइजी ने दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
¨सघड़ा गांव निवासी 8 वर्षीय राज यादव, 4 वर्षीय सुराज यादव पुत्रगण सुबेदार यादव 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गए थे। इस मामले में दूसरे दिन 21 मार्च को ¨सघड़ा गांव निवासी सुशीला पत्नी फौजदार ने अपने दोनों भतीजों के अपहरण के मामले में गंभीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दो सगे मासूम भाइयों के अपहरण की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया। पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से जब छानबीन शुरू की तो अपहरणकर्ता के बारे में जानकारी मिलती गई। पुलिस ने अपहृत किए गए मासूमों में सुराज यादव को मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन व राज यादव को मध्य प्रदेश के मैहर देवी रेलवे स्टेशन से शनिवार को बरामद कर लिया। दोनों अपहृत बच्चों की बरामदगी के बाद फरार अपहरणकर्ता राजबहादुर यादव पुत्र हवलदार यादव उर्फ झीनक यादव ग्राम ¨सघड़ा निवासी को रविवार की सुबह मुहम्मदपुर बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए दोनों अपहृत बच्चों को पुलिस ने उनके माता- पिता को सुपुर्द कर दिया