योगी सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रोग्राम में मिशन 2019 पर हुई चर्चा

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी रविवार के दिन आई आई एम टी ग्रुप ऑफ कॉलेज पार्ट थर्ड में भाजपाइयों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एक साल-नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान मिशन 2019 के मद्देनजर अग्रिम रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी को अपनी- अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने सबसे पहले उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहां की उन्होंने पार्टी को अपना बहुत कुछ दिया है, यह कार्यकर्ताओं की ही देन है कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके 118 करोड सदस्य हैं जबकि कुछ देशों की इतनी कुल जनसंख्या भी नहीं है। यह जनता का पार्टी के प्रति प्यार का ही एक उदाहरण है जो पार्टी ने नार्थ व ईस्ट में, जहां उनकी कोई खास पहचान भी नहीं थी और जहां 70% इसाई रहते हैं वहां जीतकर यह दिखा दिया कि जनता भाजपा में विश्वास करती है। पार्टी की 8 में से 6 राज्यों में बनी अपनी सरकार इसका ही एक उदाहरण है।

उन्होंने गौतम बुद्ध नगर की लगभग 25 लाख जनसंख्या व 1186 गांव की जनता को संदेश देते हुए कहा कि 70 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक आपके हो इसके बावजूद भी यदि 2019 के चुनाव में कोई चूक हो गई तो पछताना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में देश को दुनिया मैं एक अलग पहचान देने की बात कहते हुए देश को अगले 10 वर्षों तक उनकी जरूरत बताई। शर्मा ने बसपा व सपा पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती दलित से दौलत वाली बन गई जिसके बाद अब बसपा का कोई मुख्यमंत्री बनने वाला नहीं है और इसी प्रकार सपा में मुलायम या अखिलेश के अलावा कोई दूसरा नहीं बचा है। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह वर्षों तक लगातार राज करती रही जिनके कार्यकाल में देश का कोई भला नहीं हो सका और भोली-भाली जनता उनकी करतूतों का शिकार होती रही। उक्त सभी सरकारों के कार्यकाल मे देश-प्रदेश की तरक्की पर जो जंग लगा है पार्टी को उसे धोना पड़ रहा है। अंत मे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील भरे अंदाज में निर्देश दिए कि पार्टी चाहे जिसे भी टिकट दे निस्वार्थ भाव से उसे चुनाव लड़ाने की भावना रखें और आने वाले चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष विजय भाटी, गोतम बुद्ध नगर प्रभारी डॉ प्रमेन्द्र जांगिड़, विधायक तेजपाल नागर, श्री चंद शर्मा, हरीशचंद्र, रकम सिंह व राकेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *