नकल माफियाओ में मचा हडकम्प
वाहिद अहमद
मधुबन/मऊ :यूपी बोर्ड परीक्षा की सूचिता बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान पर परीक्षा केन्द्रो पर सीसी टीवी कैमरा के निगाहवानी में हाई स्कूल व इण्टरमिडिएट की परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त अब विश्वविद्यालय के बीए व बीएससी के परीक्षाओ में सीसी टीवी कैमरा लगाते हुए नकल माफियाओ पर सरकार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है परीक्षा को नकल मुक्त सम्पन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मिजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है सोमवार को जोनल मजिस्ट्रेट रहे उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह दलबल के साथ क्षेत्र के शहीद अक्षैवर महिला महा विद्यालय सुल्तानपुर बारहगांवा ,ऋषिरामनरेश कृषक पीजी कालेज मोलनापुर ,श्यामसुन्दरी महिला महाविद्यालय दुबारी के साथ आधा दर्जन महाविद्यालयो पर वीए के हिन्दी व बीएससी के भौतिक विज्ञान विषयो के हो रहे परीक्षाओ का औचक निरीक्षण किया जिससे नकल माफियाओ में हडकम्प मचा रहा इस बावत उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने कहां कि नकल मुक्त परीक्षा कराना हमारी प्राथमिकता है।