सो रहा है प्रशासन और लगी है झोला छाप डाक्टरों की पूरी मंडी.
संजय ठाकुर
मधुबन/मऊ : सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा कर तमाम चिकित्सकीय व्यवस्था को सुद्धढ करने में लगी हुई है। तो वही स्थानीय तहसील क्षेत्र में मुख्य चिकित्साधिकारी के संरक्षण में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम खोल कर गरीब बिमार लोगो के साथ घोर मजाक करने में लगे हुए है। बावजूद इसके प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ है। क्षेत्र में नीम हकीम जान के खतरे वाले डाक्टर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम गरीब असहाय को लूट रहे है।
स्थानीय कस्बा सहित आस पास के बाजारों में इन दर्जनों कि संख्या में अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे है।जिसमें न ही पंजिकृत चिकित्सक है।ना ही नर्स यहां महिला चिकित्सक का तो दूर दूर तक आता पता नही है।फिर भी इन अवैध नर्सिंग होमो व प्रसूति गृह में खुलेआम चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है।न जाने कितने असमय मौत के गाल में समा चुके है।फिर भी प्रशासन कि आँख बंद है।
स्थानीय कस्बा के सुग्गी चौरी मोड़ ब्लाक के पिछे,ख़िरी कोठा, कठघरा शंकर,फतहपुर, इब्राहिम पट्टी रोड़,बलौली आदि स्थानो पर अवैध नर्सिंग होम खोल कर छोटा बड़ा ऑपरेशन के साथ भ्रूण हत्या जैसा घिनौना काम भी किया जाता है। जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीयो को भी है।फिर भी इन नर्सिंग होमो पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान है। जिसके बदले माहवारी के रूप में एक मोटी रक़म मिल जाती है।