मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

अज़ीम कुरैशी.

नूरपुर आर आर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल बृहस्पतिवार को घोषित किया गया मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भीष्म सिंह त्यागी और विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर मनु जयेंद्र गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेरणा मनु गुप्ता ने वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कि किडर पिलर अक्षिता ,श्रेयांशी, आलिया नर्सरी ए में मोहम्मद रयान, अनमोल यादव, शिवांश नर्सरी बी में बलेसि व इप्शिता,इशी,शांया जूनियर केजी ए में कंगन नव्या अंशिता जूनियर केजी बी में अभवरव गुप्ता, आराध्या गुप्ता, सूर्या चौधरी, सीनियर केजी में निकुंज चौहान, अक्शा, मंतशा, कक्षा प्रथम में युवराज सिंह, तपस्विनी तत्व कक्षा दो में आराध्या सिंह, सार्थक, मनुश्री, कक्षा तीन ए में मयंक कुमार, चारवी चौहान, श्रेया भार्गव, कक्षा तीन बी में ख्याति, कृष्णा सिंह, उर्वशी, कक्षा चार ए में सिमरन शर्मा, दीया भारद्वाज, दक्ष राणा, कक्षा चार बी में आयुष कुमार, दिवेश कुमार, देव सहरावत, कक्षा पांच ए में गिरिवंशी अग्रवाल, प्रियांशी त्यागी, अनिकेत यादव, कक्षा पांच बी में अंश देव चौधरी, प्रतीक, शोफ़िया कक्षा छह ए में यसवी चौहान, तनप्रीत कौर, गिरिवंशी राजपूत व शिवांगी चौहान कक्षा छह बी में छवि चौहान, जेसिका, मद्रासी कक्षा सात ए में आशी राणा, कनिष्क त्यागी, कौशिक कौर और कक्षा सात बी में भाषा गौड़, चांद अंसारी, खुशी चौहान कक्षा आठ ए में जनमेश राजपूत, अविषि त्यागी, प्रेम चौधरी कक्षा आठ बी में देव यादव, मोहम्मद रयान, हर्ष सिसोदिया कक्षा नौ ए में सत्यम सिंह,सूर्य प्रताप सिंह, गरिमा सिंह कक्षा नो बी में मोहम्मद अम्मान, नितीश, दिव्यांशु राजपूत ,कक्षा ग्यारह ए में आंचल चौहान, आराधना राजपूत, लवींन कुमार कक्षा ग्यारह बी में अपेक्षा गौड़, आर्यन चौधरी, अलका चौहान कक्षा ग्यारह सी में सिमरनजीत कौर, खुशी, ध्रुव कुमार शर्मा, दीपक यादव, ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के दौरान अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्य रहे अभिनव गुप्ता की स्मृति मैं आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं भावना ,वैभव, कौशिक ,शिवम कुमार, हर्ष कुमार, अंशिका, मनप्रीत कौर, गगनदीप सिंह, नवनीत ,हिमांशु चौहान, तत्व के अलावा अपनी अपनी कक्षा में सौ फ़ीसदी उपस्थिति दर्ज कराने वाले मनुश्री, उदित वत्स, पार्थ भारद्वाज, विदित वत्स, आदिती सिंह ,दीपक सिंह ठाकुर मणिकणिका आदि छात्र छात्राओं को विद्यालय की मैनेजर श्रीमती दीपा गुप्ता ने छात्रवृत्ति के रूप में 25 ₹25 के चेक भेंट किए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य परिणाम मनु गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए इस अवसर पर अतुल, आशीष, टीकम सिंह, स्वाति यादव ,चंचल कटारिया ,अनुराग शर्मा, हरपाल सिंह ,सुभाष चंद्रा ,शाहीन परवीन, गीता त्यागी ,कुसुमलता, अभिनीत भारद्वाज, सौरव मलिक आदि अध्यापक उपस्थित रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *