मदरसे का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. सिंगाही // कस्बे के मदरसा इस्लामिया व मदरसा अरबिया जमुरर्द फातिमा में परीक्षा फल का वितरण किया गया। मदरसे का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा फल पाके बच्चो के चहरे खुशी से झूम उठे। कस्बे के इस्लामिया स्कूल के प्रधानाचार्य अफ़जल हुसेन ने बताया कि स्कूल में 498 मे से 478 बच्चों ने परीक्षा दी थी। शत प्रतिशत परीक्षा फल का वितरण हुआ कस्बा निवासी कच्छा आठ की अफसर जहाँ 73.13% अंक पाकर वह स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं। वह पढ़ लिखकर आइएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।\

सदफ जहरा 73.06% अंक पाकर वह दूसरे स्थान पर रही। और शाइस्ता परवीन ने 72.13% अंक पाकर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वह अपनी इस कामयाबी का सहेरा अपने पिता के सिर बांध रहै हैं। स्कूल के प्रबन्धक तजम्मुल खान ने सभी सफल परीक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कहाकि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षित इंसान ही देश, समाज और अपना विकास कर सकता है। समाज का निर्माता शिक्षक है। उसके द्वारा दी गई शिक्षा से ही समाज तरक्की की राह अपना सकता है। उसी के कंधे पर देश का भविष्य होता है। लेकिन असली शिक्षक वही है जो अपने गांव व घर में बच्चों को शिक्षा देकर उनको आगे बढ़ाने का काम करे। वहीं मदरसा अरबिया जमुर्रद फातिमा मे ज़करिया अंसारी की अध्यक्षता मे रिजल्ट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

स्कूल मे मो अर्सलान 68.60%अंक पाकर वह स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। सना परवीन 67.73% अंक पाकर वह दूसरे स्थान पर रहे। शुमायला बानों ने 67.60% अंक पाकर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को मदरसे की जानिब से ईनाम से नवाज़ा गया ।इस दौरान प्रधानाचार्य अफजल, मंजूर खां, डा0 एनयू खान, मोहयुददीन अंसारी, हाजी महबूब, अनवार, इसरार हुसेन , मुख्तार बैग, अब्दुल अजीज, एखलाक हुसैन, राहुल गुप्ता, निहालुददीन गौरी, आदि लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *