शास्त्रीय गायक डॉ रामशंकर पंडित का कर्नाटक संगीत महोत्सव में गायन
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
गन सुन आई नन्द नंदन…
बेगि बेगि आये हरि…….
आँखियांन डारे गुलाल….
कर्णाटक में शास्त्रीय गायन हेतु आमन्त्रित डॉ रामशंकर पंडित ने अपनी प्रस्तुतियों के क्रम को जारी रखते हुए अपनी अगली संगीतमय प्रस्तुति “नाद ब्रह्म संगीत समिति,भालकी ,कर्नाटक” के तत्त्वाधान में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव में दी।
महोत्सव का आरंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्री विलास पुरी द्वारा किया गया।डॉ रामशंकर ने राग तिलक कामोद विलंबित रूपक-मेरो पत रखो मोरारी द्रुत एक ताल-बेगि बेगि आये हरी,राग हम्मीर, डुमरी जात ताल,भजन -हो म्हारा सांवरा घर आयौ जी आदि प्रस्तुत किया।तबला वादक आकाशवाणी हैदराबाद उस्ताद नज़मुद्दीन व हारमोनियम वादन भालकी कर्नाटक के राजेंद्र पवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम मुख्या अतिथि तेलंगाना राज्य के कॉंग्रेसी नेता हनुमंत राव चौहान, व apmc डायरेक्टर गोविन्द पटेल व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।