वाराणसी – योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे छात्रों पर चली प्रशासन की लाठिया, कई हिरासत में
वाराणसी. एससी-एसटी एक्ट में बदलाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस के कोप का सामना करना पड़ा है। कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क के पास ”मोदी-योगी मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे दर्जनों छात्र नेताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके अलावा कई छात्रनेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ज्ञातव्य हो कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से एससी एसटी एक्ट को लेकर दायर की गयी पुनर्विचार याचिका पर पूरे देश में अनुसूचित जात और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान भी किया है। इसी क्रम में वाराणसी में भी जगह-जगह छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ सहित अलग-अलग इलाकों में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के हित को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े नेता अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है। पुलिस की कार्रवाई में जहां कई छात्रनेताओं को लाठी से पीटते हुए खदेड़ा गया वहीं दर्जनों की संख्या में छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।