मऊ-जनपद में कुल 50 परिषदीय स्कूलों का चयन अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए किया गया है
संजय ठाकुर
मऊ :सोमवार 02 अप्रैल,2018 से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ अब परिषदीय स्कुलो के छात्र-छात्रायें भी निजी स्कूलो की तरह अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करेगें। जनपद में कुल 50 परिषदीय विद्यालयो का चयन अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए किया गया है। इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय बढुआ गोदाम को अंग्रेजी माध्यम के पढ़ाई के लिए फीता काटकर उद्घाटन एवं बच्चो को किताबो एवं बैग एवं ड्रेस वितरण जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई व ज्ञान वह शक्ति है जिससे व्यक्ति समाज में आगे बढ़ सकता है तथा शेर की तरह-दहाड़ सकता है। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावको एवं शिक्षकों से कहा कि आप दोनो अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करे तथा इन बच्चो को ऐसा माहौल दे कि आने वाले समय में ये बच्चें समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सके। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को भी अपने दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 बी0पी0 सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में 50 विद्यालयो का चयन अग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए किया गया इसके शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी है।
उक्त अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी शिवेदिता सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।