आज के बाद हम जब भी दूसरी बार बलिया आयेंगे तो पानी के जहाज से आयेंगे : भरत सिंह सांसद बलिया

अंजनी राय 

बलिया : भाजपा के सांसद भरत सिंह अपने पैतृक आवास नवका टोला में चौपाल लगाकर कहा कि 70 वर्षों के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनी है जो गांव के गरीब और किसान सब को ध्यान में रखकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता के रुप में पहचान बनी  हैं, देश के हर गांव हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य इस सरकार की है। वही भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के अगुवाई में देश भर में चमचमाती सड़कों का जाल बिछ रहा है।

वाराणसी से गाजीपुर तक गाजीपुर से माझी तक फोर लेन सडक बन रही है। उन्होंने बलिया में ऐलान किया कि जब भी हम दूसरी बार आएंगे तो पानी के जहाज से आएंगे बलिया व पचरुखिया के बीच बंदरगाह बनेगा, पुरे सांसदीय क्षेत्र में ढाई हजार सोलर लाइट हर बूथ पर सोलर लाइट लगेगा । इसके लिए मैंने अपने निधि से धन दे दिया हूं। एक विधानसभा में कम से कम 500 सोलर लाइट लगेगा। जहां भी सार्वजनिक स्थान होगा सोलर लाइट लगेगा। वही नौरंगा, गोपाल नगर, नारायणगढ़, लालगंज सहित पुरे संसदीय क्षेत्र में डेढ़ दर्जन बिद्युत सबस्टेशन बनने की प्रक्रिया में है। सपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हठधर्मिता के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। कहां पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी हो रही थी, लेकिन मोदी जी ने एक सर्जिकल स्टाइक करवाकर पाकिस्तान का बोलती बंद करा दिया। नोट बंदी से देश के अर्थव्यवस्था ठीक हुआ है ,नकली नोट बंद हो गया है। पाकिस्तान की सह पर कश्मीर में नकली नोट चल रहा था जिससे हमारा अर्थ व्यवस्था चौपट हो गया था। नोट बंदी का फैसला बड़ा फैसला था, रिपोर्ट के बावजूद कांग्रेस सरकार फैसला नहीं ले पा रही थी । लेकिन देश हित में मोदी जी ने फैसला लिया। अमेरिका में अपने सर्वे रिपोर्ट में कहां है कि भारत पांच वर्ष बाद अर्थव्यवस्था के मायने में दुनिया के देशों से मजबूत हो जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का मतदान 73 सीटों पर हो चुके है जिसमें 65 सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है। इस तरह उत्तर प्रदेश में हम 300 प्लस सीट जितने जा रहे हैं। उक्त मौके पर रमाकांत पांडेय, राजनाथ पांडेय, योगेश सिंह, सुधांशू तिवारी, मंटू बिंद, विजय बहादुर सिंह, रामबहादुर सिंह, मंटन बर्मा, जय प्रकाश साहू आदि रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *