बलिया – साहेब उ दबंग प्रधान के बल पर हमार पेंशन ले लेता है
अंजनी राय
बलिया : मामला बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के रामपुर चंदेला गांव से संबंधित है। यहां एक गरीब महिला का जमकर शोषण किया जा रहा है। यहां एक महिला मनकिया देवी का समाजवादी पेंशन गांव का ही एक दबंग व्यक्ति ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उतार रहा है, लेकिन इस मामले की जांच होने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।
बताते चलें कि गांव की मनकिया देवी पत्नी विरेन्द्र का नाम समाजवादी पेंशन की लिस्ट में क्रमांक नंबर 50 पर अंकित है लेकिन मनकिया देवी को पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। इस गरीब के पेंशन का लाभ गांव का ही एक दबंग व्यक्ति उठा रहा है। इस मामले में पिछले वर्ष जांच भी की गई लेकिन इस पात्र महिला के साथ इंसाफ नहीं हो सका। महिला ने इस मामले में न्याय के लिए उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड के यहाँ न्याय की गुहार लगाई है।