फिर हुआ बाघ का इंसानी ज़िदगी में हमला
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले में बाघ का हमला थमने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते जिले मे एक के बाद एक बाघ के हमले से लगातार मौते हो रही हैं और बीते दिन हुए बाघ के हमले से निजात भी नही मिल पायी थी कि आज एक बार फिर बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मे लेकर जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली पलिया कलां का है जहां के ग्राम गुलरा चौकी से वन मार्ग सलूकापुर सुहेली नदी के किनारे जामुनबोझी के नजदीक में एक महिला पर झाड़ी में घात लगाये बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसकी चीख पुकार सुनकर आनन फानन मे मौजूद लोग वहां पहुंच गये जिन्हे देखकर बाघ उसे छोडकर वहां से भाग गया
।जानकारी के अनुसार जहां के ग्राम गुलरा चौकी से वन मार्ग सलूकापुर सुहेली नदी के किनारे जामुनबोझी में कुछ महिलाये अपने घरों मे जलाने के लिये जंगल में लकड़ी लेने के लिये गयी हुई थी जिसमें त्रिलोक पुर निवासी राशिदा खातून भी थी वह लकड़ी बीनते बीनते आगे निकल आई तभी जंगल में झाड़ी में मौजूद बैठे बाघ ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर सभी महिलाये पहुंच गयी और तभी वहां पर मौजूद डब्लूडब्लयूएफ की टीम भी मौके पर पहुच गयी जिन्हे देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया ।
जिसे टीम ने तुरंत ही पलिया के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में लेकर आये जहां घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पलिया कोलवाल दीपक शुक्ला ने भी स्वास्थय केन्द्र पहुंचकर जानकारी ली । इधर घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिक्तसको ने महिला का प्राथमिक इलाज करते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।