आॅनलाइन जनसुनवाई शिकायत डिफाल्टर होने पर डीएम नाराज

प्रदीप कुमार दूबे

जौनपुर। 3 अप्रैल 18 जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आॅनलाइन जनसुनवाई साप्ताहिक समीक्षा एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतोें की एक-एक विभागवार समीक्षा किया।
उन्होंने जिन अधिकारियों की शिकायत डिफाल्टर लिस्ट में गयी है। उनके प्रति नाराजगी व्यक्त किया तथा उन अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए डिफाल्टर लिस्ट से हटाये अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस शिकायती प्रार्थना पत्रों को सर्व प्राथमिकता देते हुए विभागीय नोडल अधिकारी आफिस आने पर पहला काम आईजीआरएस की शिकायतों को निपटाए।
जिले में समयावधि के अन्तर्गत 2619 लम्बित जन शिकायते है जिसमें डिफाल्टर की संख्या 73 है।
जिलाधिकारी ने वीडीओ महराजगंज को आईजीआरएस में डिफाल्टर होने पर फटकार लगाई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओ.पी. सिंह, डीडीओ दयाराम, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार, नगर मजिस्टेªट योगानन्द पांडेय, ईओ नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *