घर का ताला तोड़ हजारों का सामान व नकदी ले उड़े चोर
गाजियाबाद. लोनी मंगलवार रात डीएलएफ पुलिस चौकी क्षेत्र की अंसार विहार कॉलोनी में अज्ञात चोर एक घर को निशाना बनाते हुए वहा रखे 30 हजार रुपये, जेवरात व अन्य कीमती सामान समेट कर चंपत हो गए। इस दौरान आँख खुल जाने से एक बदमाश को पहचान लेने की बात सामने आई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश में लगी है।
अपने बच्चों समेत अंसार विहार कॉलोनी में रहने वाली फातिमा बेगम जब घर का ताला लगाकर अपने गांव गई थी और घर पर केवल उसका 13 वर्षीय बेटा शाहरुख था। मंगलवार रात जब वह अकेला घर की छत पर जाकर सो गया था। इसी दौरान रात के लगभग 3 बजे खटपट की आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गई। वह जैसे ही नीचे पहुंचा तो देखा घर के दरवाजे पर लगा कुंडा टूटा पड़ा था। जिसके रास्ते घर में चोरी कर जा रहे 5 बदमाशो को देख उसने तुरंत शोर मचाया। मगर जबतक पड़ोस के लोग वहां आ पाते वह फरार हो चुके थे। हालांकि इस दौरान शाहरुख ने एक बदमाश को पहचान लेने की बात कही है जो कॉलोनी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। उधर ग्रह स्वामनी ने 30 हजार की नकदी व अन्य कीमती सामान के अलावा चोरी मैं गए अपने आभूषण सोने के न होकर पीतल के बताए हैं।
दूसरी ओर लोगों का यह भी आरोप है कि वह स्वयं भी मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करती है। पुलिस घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।