पानी की टंकी से सप्लाई में होती है मनमानी
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी नगरपालिका क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में नगरपालिका द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी पर रहने वाला साहिद नामक व्यक्ति पानी की सप्लाई देने में अपनी मनमानी करता है। नतीजन कॉलोनी वासी पानी की किल्लत के चलते परेशान है। मामले में नगर पालिका विभाग को कई बार लिखित शिकायत भी की जा चुकी है मगर आजतक किसी के कानों पर कोई जू तक नहीं रेंगी है।
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि उक्त टंकी से पानी की सप्लाई सुबह एक टाइम मिलती है जो अधिक से अधिक आधा घंटा या कभी-कभी मात्र 5 मिनट बाद ही बंद कर दी जाती हैं। जबकि पहले कभी सुबह-सुबह शाम दोनों समय सप्लाई देने वाली उक्त टंकी से शाम के समय की पानी सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई है। यही काारण है की कॉलोनी वासी पानी की बूंद बूंद से तराश रहे है।
टंकी पर तैनात कर्मचारी करता है बदसलूकी
पानी की किल्लत से परेशान यदि कोई नागरिक टंकी पर तैनात उक्त व्यक्ति से अपना दुखड़ा रोता है तो वह कभी लाइट न होने की, कभी मोटर खराब हो जाने की या कभी कोई दूसरी मजबूरी बताते हुए उन्हें वापस भेज देता है जबकि कभी-कभी बदतमीजी पर उतारू वह एक ही बोरिंग होने की बात कहते हुए नगरपालिका जाकर अधिकारियों से मिलने की सलाह देकर उन्हें वहां से भगा देता है। जिसका कहना है कि नगरपालिका की तरफ से उसे इतनी सुविधा नहीं मिल रही है कि वह कॉलोनी वासियों के लिए पानी की पूर्ति कर सके।