बिहार बार्डर पर बलिया पुलिस चौकस, नही होने पायेगी तस्करी
बलिया।। बिहार से सटी सीमाओं से बह रही नदियों के घाटों को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस हो गई है। एसपी श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर लगातार नरहीं पुलिस बिहार की सीमा भरौली पुल व नदी घाटों पर निगरानी रखे हुई है। इस रास्ते अवैध शराब व खाद्यान्न की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। वहीं आधी रात बाद लग्जरी वाहनों से रेडिमेड कपड़ा आदि का धंधा चालू होता है। पुलिस की सख्ती पर तस्कर नाव का सहारा लेकर माल इस पार से उस पार कर देते हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसओ नरहीं को सख्त निर्देश दिए। इस पर एसओ नरहीं शेर सिंह तोमर हरकत में आ गए और गंगा घाटों का नाव से निरीक्षण कर नाव चालकों को सख्त हिदायत दी। कहा कि किसी भी दशा में तस्करी नहीं होनी चाहिए। इसमें अगर संलिप्त कोई नाविक मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस क्षेत्र के बिहार जाने वाली भरौली पुल पर नाकाबंदी कर लग्जरी वाहनों के साथ ही बाइकों की चेकिंग लगातार कर रही है। इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। इसे देखते हुए अन्य थाना क्षेत्र के घाटों पर भी पुलिस सक्रिय हो गई है।