पूर्वांचल हर दृष्टि से पिछड़ा है-गोपाल राय
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में जनसभा कर स्व0 कल्पनाथ राय के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से पूर्वांचल राज्य के लिये हुंकार भरी गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य अतिथि गोपाल राय ने पूर्वाचल राज्य के लिये संघर्ष का आह्वान किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुच कर नेताओ ने स्व कल्पनाथ राय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
राष्ट्री अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिये अलग पूर्वांचल राज्य जरूरी है।आज पूर्वांचल हर दृष्टि से पिछड़ा है।पूर्वांचल राज्य बनने से स्व कल्पनाथ राय का सपना साकार होगा।कहा कितने दुख की बात है कि जनपद मऊ से जो भी विधायक,सांसद, मंत्री है,सभी दूसरे जनपद से है।आज कल्पनाथ राय होते तो ऐसा नही होता।कल्पनाथ राय ऐसे नेता थे जो लोगो के लिये जाति, धर्म से ऊपर उठ कर लड़े।कहा कि पूर्वांचल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।पूर्वांचल के हमेसा प्रदेश के साथ केंद्र की सरकारों द्वारा उपेक्षा किया गया।सबसे अधिक सांसद, विधायक देने वाला पूर्वांचल पीछे क्यो है।इस पर सभी को विचार करना होगा।आज यहां का किसान,बुनकर व्यापारी सभी परेशान है।वर्षो की उपेक्षा से विकास कार्य मात्र कागजो में है।पूर्वांचल के 27 जिलों में खेती ही रोजगार का मुख्य जरिया है।लेकिन पिछले कई वर्षों से इसकी उन्नति के लिये कुछ नही हुआ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोशनलाल गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल राज्य के लिये यह ऊर्जावान युवा असगे आये।इस के लिये जाती,धर्म से ऊपर उठ कर कार्य करे।पूर्वांचल ने देश के स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।आज भी पूर्वाचल को स्व कल्पनाथ राय के नाम से पहचान है