भाजपा कहने पर विश्वास रखती करने पर नही – मनोज राय धूपचण्डी (पूर्व राज्य मंत्री)
आदिल अहमद.
वाराणसी – जारी है जाँच पर जांच भाजपा विधायक पर नही कोई आंच। उन्नाव गैंगरेप मामले में उन्नाव से लेकर लखनऊ तक भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर फिदा है खाकी। ये इसलिए कहा जा रहा है कि अभी तक गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या के बाद भी सिर्फ और सिर्फ जांच चल रही है और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर अभी तक कोई आंच नही आई है। वहीं एसपी क्राईम जांच के बाद एडीजी एल ओ ने अपने बयान में कहा है कि एसआईटी इस प्रकरण में जांच करेगी इस बयान के बाद पूरा विपक्ष मुखर हो उठा है और चतुर्दिक इस प्रकरण की निंदा हो रही है.
इस सम्बन्ध में पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचण्डी ने अपने बयान में कहा कि भाजपा का वो नारा स्वाति सिंह प्रकरण में लगे थे कि बेटी के सम्मान में भाजपा आई मैदान में, आज भाजपा क्यूं नही उतर रही है मैदान में, दरअसल भाजपा सिर्फ कहने में विश्वास रखती है करने में नही. जो लगातार सिद्ध होता चला आ रहा है और इस प्रकरण में भी सिद्ध हो गया कि भाजपा सिर्फ कहने में विश्वास रखती है करने में नही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक की बात करते है कहते है महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिये क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्नाव जिले का प्रकरण नही दिख रहा कि एक भाजपा विधायक पर महिला के साथ गैंगरेप का आरोप है और फिर उसके पिता की हत्या हो जाती है. इसलिए मैं बोल रहा हु भाजपा सिर्फ कहने पर विश्वास रखती है न कि करने पर. वहीं मनोज राय धूपचण्डी ने कहा कि वाकई में अगर महिलाओं का और न्याय का भाजपा को ख्याल है तो एसआईटी की जगह सीबीआई जांच करा लें खुद बा खुद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
इतिहास गवाह है कि गायत्री प्रजापति से लेकर राजा भैया तक के प्रकरण में हमारी सरकार के द्वारा समय नहीं लिया गया और न ही इतना इंतज़ार हुआ कि जाँच रिपोर्ट आ जाये. पदमुक्त हुवे लोग ताकि निष्पक्ष जाँच में कोई अपने पदों का दुरूपयोग न कर सके. मगर यहाँ तो साहब सीधे सीधे आरोपी पक्ष को ही कही न कही से प्रोटेक्शन मिली हुई है. अब देखना है कि यह एसआईटी क्या जाँच कर रिपोर्ट देती है. सपा हमेशा महिलाओ के सम्मान के खातिर खडी थी और खडी रहेगी.