राजपूत समाज ने ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया समर्थन
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मंगलवार के दिन लोनी की राजपूत एकता समिति कार्यकर्ताओं ने माननीय महामहीम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों को सही ठहराते हुए उसकी गरिमा बनाए रखने के लिए अपील की है।
खन्ना नगर तहसील में पहुंचे राजपूत एकता समिति के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपजिलाधिकारी अमित पाल शर्मा को सौपे गए अपने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा है कि विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का समस्त राजपूत समाज सम्मान करता है। ऐसे कानून के जरिए भविष्य में जातिगत भेदभाव को लेकर किसी भी स्वर्ण जाति के लोगों का उत्पीड़न नहीं हो सकेगा। ज्ञापन दाताओं ने जातिगत व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए यह भी अपील करी है कि आरक्षण की व्यवस्था जातिगत न होकर आर्थिक स्थिति के आधार पर हो।