पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में लोनी मीडिया उतरी मैदान में
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मंगलवार कि सुबह लोनी के सभी पत्रकारों ने खन्ना नगर स्थित लोनी तहसील पर पहुंचकर वहां 2 दिन पूर्व गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार अमित चौधरी पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। लगभग 11 बजे तहसील प्रांगण में पहुंचे पत्रकारों ने वहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए उनके विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह पत्रकार अमित चौधरी पर हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा करते हैं और घटना के मामले में एस एच ओ कवि नगर व संबंधित चौकी इंचार्ज के निलंबन तथा हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हैं।पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो तमाम पत्रकार हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों में विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों में विनोद मूवी, सुशील शर्मा, अजय सक्सेना, राजीव मिश्रा, सरताज खान, जितेंद्र वर्मा, इंदर भाटी, प्रमोद मिश्रा, प्रमोद गर्ग, विमलेश, सौरभ शुक्ला, विशाल, सचिन विशोरिया, आकाश गॉड, रीची कुमार, सोकत अली, अली खान, मुशाहिद खान, व अकरम अली समेत लगभग दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।