मऊ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
संजय ठाकुर
पुलिस अधिक्षक. मऊ मुनिराज के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद मऊ में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के क्रम में जनपद मऊ की पुलिस द्वारा चेकिंग/तलाशी /दबिश की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न शीर्षक के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त आज दिनांक 10/02/2017 तक निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।
➖जनपद मऊ में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कुल 29 अभियोग पंजीकृत किये गये है, जिनमें विभिन्न बोर के 34 अवैध असलहे एवं 91 कारतूसो की बरामदगी करते हुए 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
➖ एनडीपीएस एक्ट में कुल 12 अभियोग पंजीकृत करते हुए 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कुल 15.522 किलोग्राम नाजायज गांजा व 10.3 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गयी है।
➖ आबकारी अधिनियम में कुल 91 अभियोग पंजीकृत किये गये है, जिसमें 12,701 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है तथा कुल 6950 लीटर लहन नष्ट करते हुए 91 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
➖धारा 109 द0प्र0सं0 में 01 व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।
➖ गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही के क्रम में कुल 58 अपराधियों को जिलाबदर कराया गया है। जिलाबदर का उल्लंघन करने पर 02 अपराधियो को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है तथा 34 व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नये अभियोग पंजीकृत किये गये है।
➖गैंगेस्टर एक्ट में कुल 11 मामले पंजीकृत किये गये है, जिसमें 28 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
➖रासुका अधिनियम के अन्तर्गत एक मामले में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
➖आचार संहिता के उलंघन के प्रकरण में कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये है।
➖जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सघन चेकिंग अभियान में कुल 2502 वाहनो का चालान करते हुए कुल रूपया 22,88,700 (बाइस लाख अठ्ठासी हजार सात सौ रूपया) शमन शुल्क वसुला गया है एवं 105 वाहनो को सीज किया गया है।