महिलाये अपने आप को असुरक्षित न समझें – डीआईजी आजमगढ़
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : स्थानीय मिशन अस्पताल में मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर किया गया।
डीआईजी विजय भूषण ने कहा कि पुलिस सेवा में निर्भीक एवं निष्पक्षता के साथ काम करने वाले अधिकारी हरदम सम्मान पाते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा कहा कि जिले की महिलाएं असुरक्षित महसूस करें तो पुलिस से तत्काल संपर्क कर अपने समस्याओें से अवगत कराएं। इस दौरान निदेशक डा. अशोकने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा डीआईजी विजय भूषण को चौथी बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना इनके कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। ऐसे अधिकारी जिला ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनके उपलब्धि में इनकी धर्मपत्नी का भी पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. अशोक कुमार तथा संचालन शिब्ली महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डा. विनोद कुमार ¨सह ने किया। इस अवसर पर डीन डा. रामजी ¨सह, प्राचार्य डा. अनुग्रह ¨सह, डा. राजन बाबू श्रीवास्तव, वैभव वर्मा, सिद्धार्थ ¨सह, डीके चौबे, प्राचार्य अपर्ण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.