मऊ के समाचार संजय ठाकुर/रूपेंद्र भारती के साथ
संजय ठाकुर/रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी से नदवासराय होते हुए मुहम्मदाबाद एवं जीयनपुर को जाने वाली सड़क के जगह – जगह टूट कर गड्ढ़े में तब्दील हो जाने से लोगों को आने व जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क में गड्डा है या गड्डे में सड़क है तो निजी वाहन चालक आये दिन गिर कर चुटहिल हो जा रहे है । सड़क में गड्ढ़े होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग जा रहे है । जिससे क्षेत्रीय लोगों के साथ ही साथ राहगीरों में नहीं रोष बढ़ता जा रहा है। इस सम्बंध में लोगों ने मांग किया है कि जनहित में यदि खराब सड़क की मरम्मत कर सही नहीं किया गया तो सम्बंधित विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
घोसी से नदवासराय होते हुए जीयनपुर एवं मुहम्मदाबाद को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से टूट कर गड्डे में परिवर्तित हो गई है जिससे यह भी पता नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्डा है या गड्डे में सड़क है ।वहीं दो पहिया वाहनों के चालकों को आने जाने में काफी परेशानियां होती है तो वही आये दिन गड्डे में गिर कर चुटहिल हो जा रहे हैं । कुछ स्थानों पर गिट्टी को गिराकर बिखेरने के कारण गिट्टियों के छटकने से भी राहगीर एवं क्षेत्रीय लोग चुटहिल हो जा रहे है । राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग जा रहे हैं। ऐसे में लोगों का रोष पनपना लाजिमी है।इस सम्बंध में लोगों ने सक्षम अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से अवगत कराया था परंतु आज तक कोई उचित समाधान नहीं निकाला गया । जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।इस सम्बंध मे राजकुमार आर्य,बदरूज्जमा खंड,संजय सिंह,अंसार अहमद,अमीन अहमद उर्फ डगडग,भुवेषकृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट आदि ने जनहित में जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने का मांग किया है।अन्यथा आंदोलन करने का चेतावनी दिया है । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग की होगी ।
घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सोहण निवासी बब्बन पुत्र बलिसिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल करने के आरोप में एक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर घोसी कोतवाली पुलिस से न्याय का गुहार लगाया है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सोहण निवासी बब्बन पुत्र बलिसिंह ने गांव के ही रमेश पुत्र महातम द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर रविवार/सोमवार की रात्रि में 11बजे मारपीट कर घायल कर दिया । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है।
घोसी /मऊ : घोसी नगर के बड़ागाँव में सोमवार की सुबह जाफ़री अज़ाखाने से जुलूसे अलमे मोबारक, ज़ुल्जनाह वो अमारी का जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने परम्परगत रास्ते से होते हुए नेशनल हाईवे स्थित सदर इमाम बारगाह पे सायंकाल समाप्त हुआ। इस अवसर पर तक़रीर करते हुए मौलाना मोज़ाहिर हुसैन ने कहा कि यज़ीद जब तख्ते खिलाफत पर बैठा तो 5 लाख लोगों से बैयत ली लेकिन यज़ीद जानता था कि पांच लाख लोगों की हां पर इमाम हुसैन की की एक ना भारी है। इस लिए यज़ीद इमाम हुसैन की बैयत लेना चाहता था। इमाम ने कहा कि मुझ जैसा तुझ जैसे कि बैयत नही कर सकता।आज ही के दिन 28 रजब सन 60 हिजरी को फ़र्ज़नदे रसूलुस सकलैन हज़रत इमाम हुसैन अ. स. ने नाना का दीन बचाने के लिए माँ की लहद, नाना का रौज़ा और भाई के मज़ार को अलविदा कहा।इसी की याद में हर साल की तरह इस साल भी निकाला गया।जुलूस के दरमियान मौलाना वसी हसन खान फैज़ाबाद,मौलाना जाफर रज़ा जौहरी जलालपुर,मौलाना कैसर अब्बास शिवली आज़मगढ़, मौलाना काज़िम मेहंदी ओरूज जौनपुरी ने भी तक़रीर क…
मऊ :उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड-फतेहपुर मण्डाव में लोक कल्याण मेले का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मेले के द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को जन-जन तक पहुचाया जा रहा है एवं मेले के उद्देश्य व उसके फायदे को विस्तारपूर्वक लोगो को बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी फतेहपुर मण्डाव देव कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा असहाय व गरीब तपके के लोगो के लिए आवास योजना, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, मनरेगा, कौशल विकास योजना, स्वच्छता अभियान आदि के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए संचालित योजनाओ का लाभ उठाने की अपील किया। कार्यक्रम के अन्त में उपजिलाधिकारी निरंकर सिंह ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर पंचायत राज, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, महिला विकास, समाज कल्याण, परिवहन, फायर, सूचना विभाग, सिंचाई, नेडा, उद्योग, हथकरघा, कौशल विकास मिशन, उद्यान, खाद्य, वन, शिक्षा आदि विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी।
उक्त अवसर पर डा0 शिवानन्द, सुशील कुमार सिंह, सी0डी0पी0ओ0 रंजीत कुमार, रजिस्टार अशोक कुमार, स्काउड गाइड मास्टर ओमप्रकाश मौर्य, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, राजेश यादव, सीमा यादव ग्राम प्रधान सहित आम जनता उपस्थित रहें।
मऊ :भारत सरकार एवं उ0प्र0 प्रदेश के निर्देश के क्रम में 14 अप्रैल से 05 मई,2018 तक के बीच ग्राम स्वराज अभियान मनाये जाने के निर्देश दिये गये इसके लिए भारत सरकार द्वारा जनपद के लिए काशीनाथ डीप्टी सेक्रेटरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। डीप्टी सेक्रेटरी द्वारा आज कलेक्टेट सभाकक्ष में सभी जनपद स्तरीय नोडल विभागो के अधिकारियो की बैठक की गयी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल,2018 को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल,2018 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रै,2018 को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल,2018 को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई,2018 को किसान कल्याण दिवस, 05 मई,2018 को आजीविका दिवस कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्वला योजना शौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजल हर घर योनजा, उजाला योजना, प्रधामंत्री जन धन योजना, प्रधामंत्री जीवन ज्योति विमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट आप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशनकार्ड, अनुसूचित जाति/जन जाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति हेतु निःशुल्क बोरी योजना, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना को चिन्हित कर 64 गांवो एवं सभी नगर पलिका के एक-एक वार्ड में सभी कार्यक्रम 05 मई,2018 तक लागू किया जाना है। 18 अप्रैल,2018 को सभी चिन्हित गांवो में साफ-सफाई शौचालय का निर्माण सभी चिन्हित गावो में फागिंग की जायेगी। सभी गावो के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जा चुका है इन गावों में सभी योजनाओ को नोडल अधिकारी द्वारा योजनाओ का लाभ दिया जायेगा। 20 अप्रैल को सभी गावों में उज्वला योजना द्वारा कलेक्शन दिया जायेगा। सभी गावो में हर घर बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा। तथा इसमें एक बिजली बल्ब भी दिया जायेगा। चिन्हित सभी कार्य दिवस सभी विभागों द्वारा अपने कार्यक्रम को लागू करने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।