उत्पीडन के खिलाफ वैश्य समाज ने दिया धरना

जितेन्द्र वर्मा

उरई। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वाधान में वैश्य समाज के उत्पीड़न एवं पुलिस के निकम्मेपन को लेकर आज वैश्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरनाप्रदर्शन किया जिसमें वैश्य समाज के पालिकाध्यक्ष भी मौजूद रहे। धरना सभा को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने भी संबोधित किया बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, युद्धवीर कंथारिया बृज किशोर गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष कोटरा आसाराम अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जालौन गिरीश कुमार गुप्ता, नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल गहोई बहुगुणा, वैश्य समाज के विवेक गहोई, संजय गुप्ता, अनिल कुचिया, भरतकुरेले, अमित गुप्ता, सुरेश मिसूरिया अवध सोनी विपिन सेठ सभासद, बलवीर सोनी, अजय सोनी, शिवदयाल गुप्ता, मनोज महेश्वरी, हरी बाबू गुप्ता, निलेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, कमलेश गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, रजनीश गुप्ता, विनोद कुमार, सलिल विस्वारी, जितेंद्र कंथरिया, अमित गुप्ता, रवि राठौर, माधुरी गुप्ता, अनीता गुप्ता, मधु गुप्ता, पूजा अग्रवाल, ममता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सोनम गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र सेठ, राघवेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम दास, अनूप पहारिया वैश्य समाज के तमाम लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए वैश्य समाज के किए जा रहे उत्पीड़न पर लापरवाही बरतने का पुलिस पर आरोप लगाया बाद में मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है संपूर्ण जनपद जालौन में वैश्य समाज के ऊपर लगातार शोषण हो रहा है।

उत्पीड़न शोषण के विरोध में 2 माह से अधिक बीत जाने के बावजूद घटनाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कालपी तहसील के ग्राम पंडौरा निवासी आसाराम गुप्ता के यहां लाखों की डकैती का आज तक खुलासा नहीं कर पाई वैश्यसमाज के ही कुइया रोड उरई निवासी राज किशोर गुप्ता की नाबालिग पुत्री का अपहरण माधवगढ़ तहसील के कस्बा गोपालपुरा निवासी सुनील कुमार गुप्ता की पुत्री का अपहरण कोंच नगर के व्यापारी संदीप अग्रवाल की किराने की दुकान में आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आज तक कोई खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया गया जबकि 23 मार्च को इन सभी मामलों को लेकर जिला अधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिए गए थे और एक सप्ताह के अंदर इन घटनाओं का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक उक्त घटनाओं का एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया वैश्य एकता परिषद के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता के विरोध फर्जी एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आज तक न्याय नहीं मिल सका। इन घटनाओं से समाज में असुरक्षा का माहौल है ज्ञापन में मांग की गई है इन घटनाओं का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए और वैश्य समाज एवं व्यापारी समाज की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *