बरेली के प्रख्यात इतिहासकार डॉ अतुल कुमार सिन्हा का विदाई समारोह
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
बरेली के प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर अतुल कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।प्रो सिन्हा म ज फु रूहेलखंड विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग मै प्रोफ़ेसर थे।प्रो सिन्हा कि अब तक 22 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें कुछ के वह सम्पादक है वा कुछ के लेखक।आप रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग फाउंडर भी हैं।प्रो सिन्हा ने अब तक लगभग 23 शोध,और 35 ऍम फिल कराये हैं और ये दो अंतरराष्ट्रीय जनरल ‘ऐतिही’ और ‘यवनिका’ के संपादक भी हैं साथ ही उत्तर प्रदेश इतिहास परिषद के संरक्षक है व अनेक बार m.j.p. के इतिहास विभाग में इसका आयोजन भी करवाया है।
प्रो सिन्हा के शिक्षा इलाहबाद मे हुई है और ये पूर्व कुलपति ओम प्रकाश के शिष्य भी है।इनको इतिहास दर्शन व क्षेत्रिय इतिहास मै इनका विशेष योगदान रहा है।इनकी पुस्तक ‘Dialogue between culture india and iran’ को प्रेसिडेंटयल अवॉर्ड मिल चुका है।विदाई समारोह में पूर्व कुलपति ओम प्रकाश,ओ पी श्रीवास्तव्,यू पी अरोड़ा ,आर पी यादव ,डॉ अभय सिंह, विजय बहादुर आदि उपस्थित रहे।प्रो सिन्हा के शिष्य डॉ समन ज़ैदी,रक्षा सिंह,प्रिया, डॉ पंकज आदि का कार्यक्रम मे सहयोग रहा।