साईकिल पड़ी कबाडे में हाथी खड़ा है आखाड़े में – बलवीर सिंह

इमरान सागर
शाहजहाँपुर :- मतदातों को 131 कटरा विधान सभा से बसपा प्रत्याशी राजीव कश्यप को क्षेत्र के रजवाडो के खिलाफ गरीबो की उनके हक दिलाने के लिए मैदान में है। कटरा विधान सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2012 में 850 वोटो से पराजित होने वाले प्रत्याशी राजीव कश्यप की पुनः प्रत्याशी बनाया है। एलएलएम करने वाले वकील के रूप में वकील राजीव कश्यप प्रात: 7 बजे उठकर सर्व प्रथम अपने पिता बुलाकी कश्यप के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते है और क्षेत्र में निकलकर देर रात्रि तक लगभग 20 गाँवो का दौरा कर वोट मांगते है।क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक ही नारा बुलन्द हो रहा है। बसपा प्रत्याशी राजीव कश्यप सामन्तबादी रजवाड़ो के खिलाफ चुनाव मैदान में है। गरीब जनता सदैव साथ है। वर्ष 2012 में विधान सभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे।राजीव कश्यप इस बार बहुत स्तर्क है और इसबार बो कोई चूक नही करना चाहते। अपनी जीत निश्चित मानते हुए। चुनाव में बुजुर्गो मतदातों के चरण स्पर्श कर वोटो के लिए विनंती करते है। नौजबान युवाओ का हाथ जोड़कर अभिनन्दन कर उनके साथ मतदातों से मिल रहे है। राजीव कश्यप के चुनावी रणनिति बनाने वालो में प्रमुख रूप से देवेंद्र गौतम, नदीम अंसारी, डॉ0सिद्दीक अहमद अंसारी, राम कुमार, हरीश सागर, राईस अहमद खाँ, सफी अहमद साबरी, सुब्हान खान, शारिक खान, ज्योति कश्यप, प्रवीन कश्यप, अनिल सिंह, कमल कश्यप, बलवीर सिंह, अमन दीप, दर्शन सिंह, दलवीर सिंह, रामचन्द्र गंगवार इत्यादि ने 131 कटरा विधान सभा क्षेत्र को 4 सेक्टरों में विभाजित कर चुनाव जीतने की सोशल इंजीनियरिंग कर रखी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *