नवविवाहिता हुई तीन बच्चो के पिता संग फुर्र, होता रहा ड्रामा जब पुलिस ने पकड़ा दोनों को
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके आई नवविवाहिता गांव में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ लिया और परिवार के हवाले करना चाहा तो युवती के परिजनों ने उसे घर लाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद ग्राम प्रधान व गांव वालों ने युवती की शादी उस प्रेमी से कराने की कोशिश की, कुछ गांव वालों द्वारा उच्चाधिकारियों से कर दी गई। शिकायत पर शादी रुकवा दी गई दी गई।
पुलिस ने दोनों की तलाश की
जानकारी के अनुसार थाना नीमगांव के कस्बा बेहजम के पास एक दलित युवती के परिवार ने पंन्द्रह दिन पूर्व अपनी ही बिरदरी में दान दहेज देकर शादी की थी। जिसके बाद युवती पहली विदाई में जब तीन दिन पहले मायके आई तो गांव में ही रहने वाले एक शादीशुदा तीन बच्चो के बाप के साथ फरार हो गयी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो नीमगांव पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। बीती बुधवार की रात प्रेमी युगल को पकड़ने मे पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। जब परिजनों ने युवती को घर में लेने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने प्रेमी युगल को ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया।
लड़की के परिवार वालों ने उसे अपने घर ले जाने से मना किया
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवती का प्रेमी दूसरे समुदाय का है। जब युवती ने अपने घरवालों के साथ जाने से इंकार कर दिया, तो प्रेमी युवक ने अपने रिति-रिवाज के अनुसार विवाह करने का प्रस्ताव रखा। जिसकी जानकारी गांव के कुछ लोगों ने जिले के आला अधिकारियो को कर दी। मामले को गंम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों ने शादी रुकवा दी। एसओ नीमगांव शैलेन्द्र सिह ने बताया दोनों पक्ष थाने पर मौजूद हैं। बात चल रही चूंकि लड़की बालिक है और वह जहाँ चाहे शादी कर सकती है । वहीं लड़की के परिवार वालों ने उसे अपने घर ले जाने से मना भी कर दिया है। आपसी सहमति से जो फैसला होगा उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी जाएगी।