और जल उठा धू-धू कर ट्रांसफार्मर
विनय याज्ञिक
(जालौन) जनपद जालौन के उरई शहर मे रामनगर में कांग्रेस दफ्तर के पास स्थापित ट्रांसफार्मर में गर्मी के कारण शुक्रवार को दोपहर में आग लग गई व जिससे ट्रांसफार्मर धूं-धूं करके जलने लगा जो कि आग के कारण फैली दहशत के चलते इलाके में अफरा-तफरी के हालात बन गये. इसी के चलते गर्मी के कारण ट्रांसफार्मरों के धधकने का खतरा मई, जून के महीनों में बढ़ जाता है व लेकिन सुरक्षात्मक उपायों में इसके बावजूद भ्रष्टाचार की वजह से कोताही बरती जाती है जबकि ऐसे में कोई भी घटना गंभीर अनहोनी का रूप ले सकती है
इसी दौरान क्रम में रामनगर में कोटरा रोड पर आज स्थिति उस समय विकराल हो गई जब कांग्रेंस दफ्तर के सामने रखे ट्रांसफार्मर से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं व स्थिति तब और ज्यादा डरावनी हो गई इसी के मद्देनजर जब आग के घरों तक पहुंच जाने का खतरा पैदा हो गया जिस बीच दमकल केंद्र को सूचना दी गई और बङी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पा लिया गया