जाने कैसा होगा 20 मई  को आपका दिन – देखे 20 मई के राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें
रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। अधिक भावुक रहेंगे। मां की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरते। स्त्रीवर्ग से हानि हो सकती है।

वृषभ – आज भाग्यवृद्धि का अवसर प्राप्त हो सकता है। चिंता के बोझ से राहत अनुभव होने से स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे। परिजनों की तरफ विशेष ध्यान देंगे। मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता आर्थिक आयोजन सफल होंगे।

मिथुन – आज नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे।आपको कार्य में सफलता मिलेगी।परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कर्क – आज आर्थिक लाभ का योग है। शारीरिक-मानसिक सुख मिलेगा। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, प्रवास की संभावना है।

सिंह – आज खर्च पर अंकुश रखें। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है, वाणी पर संयम रखें। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं।

कन्या – आज स्त्री मित्र लाभदायक साबित हों सकते । दिन आनंददायक रहेगा, उपहार और लाभ से खुशी मिलेगी। उच्च पदाधिकारी खुश रहने से प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ेंगी।

तुला – आज आय में वृद्धि होती है। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वृश्चिक – आज प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों की शक्ति बढ़ेगी। थकान, आलस और चिंता से कार्य का उत्साह कम होग। संतान के कारण चिंतित हो सकते हैं।

धनु – आज सामाजिक दृष्टिकोण से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे। प्रमोशन की बात हो सकती है। सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे।

मकर – आज आर्थिक लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यभार और मानसिक तनाव से राहत पाकर मित्रों, सगे-संबंधियों के साथ खुशी पूर्वक आज का दिन व्यतीत करेंगे। उत्तम वैवाहिक सुख का अनुभव होगा।

कुंभ – आज घर में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा। कार्यभार में सफलता के साथ यश भी मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के प्रेमपूर्ण व्यवहार से प्रसन्नता प्राप्त होगी।

मीन – आज विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। हृदय की कोमलता प्रियजनों के निकट लाएगी। स्वभाव में भावुकता और कामुकता की प्रबलता अधिक हो सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टि से मध्यम दिन रहेगा।

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें
रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

रविवार, मई २०, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०५:४३ सूर्यास्त: १९:०३
हिन्दु सूर्योदय: ०५:४७ हिन्दु सूर्यास्त: १८:५९
चन्द्रोदय: १०:२४ चन्द्रास्त: २४:००+
सूर्य राशि: वृषभ चन्द्र राशि: कर्क
सूर्य नक्षत्र: कृत्तिका द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: ग्रीष्म वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: ग्रीष्म हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: ज्येष्ठ (अधिक) – अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् ज्येष्ठ (अधिक) – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: षष्ठी – २४:१७+ तक नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: पुष्य – २२:४५ तक योग: गण्ड – ०८:४९ तक प्रथम करण: कौलव – १३:२८ तक
द्वितीय करण: तैतिल – २४:१७+ तक अशुभ समय दूमुहूर्त: १७:१३ – १८:०६ वर्ज्य: ०७:५२ – ०९:२१ राहुकाल: १७:२० – १८:५९
गुलिक काल: १५:४१ – १७:२० यमगण्ड: १२:२३ – १४:०२ शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: ११:५७ – १२:४९ अमृत काल: १६:४८ – १८:१७

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *